सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Mandir mein ऐसी महिलाओं की एंट्री बैन, कोई राज छिपाए तो काट लेती है मधुमक्खी


 Mandir mein  ऐसी महिलाओं की एंट्री बैन, कोई राज छिपाए तो काट लेती है मधुमक्खी


the village of Telangana bee sting women in Periods
तेलांगना राज्य में नाल्लमाला फॉरेस्ट रेंज में स्थित है नेमालिगुंदला रंगनायका मंदिर। इस मंदिर में हजारों श्रद्धालु आते हैं। यहां के लोगों के बीच एक मान्यता है कि जब किसी महिला को मासिक धर्म यानी माहवारी चल रही होती है, तब उसे मधुमक्खी काट लेती है।
अगर मंदिर की तरफ जाते हुए किसी महिला को मधुमक्खी काट लेती है तो उसके आस पास मौजूद पुरुष यह समझने लगते हैं कि इस महिला की माहवारी (पीरियड्स) चल रही है और तब वे पुरुष उस महिला पर चीखने-चिल्लाने लगते हैं। माहवारी के दौरान महिलाओं को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी जाती और यह समझा जाता है कि अगर महिलाएं माहवारी के वक्त मंदिर में जाएंगी तो मंदिर अशुद्ध हो जाएगा।

मिथक से जुड़ी कहानी

मंदिर के पुराने शास्त्रों को देखने पर ये मिथक से जुड़ी कहानी मालूम पड़ती है। मंदिर के प्रमुख देवता के रूप में विष्णु के अवतार श्री महाविष्णु की पूजा की जाती है। कहानी के अनुसार करीब 1500 साल पहले श्री महाविष्णु की शादी रंगा नाम की एक आदिवासी महिला से हो गई और उसका नाम रंगनायक हो गया।

मंदिर में जो तालाब है वह देवता ने पानी पीने के लिए खुद बनाया जिसे नेमालिगुंदम कहा जाता है। स्थानीय लोगों का यह मानना है कि मधुमक्खियाँ माहवारी के दौरान मंदिर में प्रवेश कर रहीं महिलाओं को काटकर मंदिर की पवित्रता बचाए रखने में सहयोग देती हैं। लोगों के बीच फैले इसी मिथक को जानने के लिए हमने मंदिर का दौरा किया और वहां गांववालों और मंदिर के पुजारी से भी बात की।

लोगों के बीच फैला अंधविश्वास

श्रीनिवास राजू नाम के एक भक्त ने एक पुरानी घटना को याद करते हुए कहा कि यह बात बिल्कुल सही है, जब महिलाएं माहवारी के दौरान मंदिर में आती हैं तो मधुमक्खी उन्हें काट लेती है। वे बताते हैं कि जब उनकी साली अपनी माहवारी के दौरान मंदिर के करीब आईं तो उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था।

इसी बारे में जब महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे भी माहवारी के दौरान मंदिर में जाने से बचती हैं क्योंकि उन्होंने देखा है कि मधुमक्खियों ने उन महिलाओं पर हमला किया है जो माहवारी के वक्त मंदिर में गईं। महिलाएं बताती हैं कि ये मधुमक्खियां उन पुरुषों को भी काट लेती हैं जो माहवारी वाली महिलाओ के साथ मंदिर में आ रहे होते हैं।

जब मंदिर के पुजारी से पूछा गया कि आखिर माहवारी के दौरान महिलाओं को मंदिर में क्यों नहीं आने दिया जाता, तो पुजारी ने कहा कि इस दौरान महिलाओं के शरीर की गंदगी खून के रूप में बाहर निकल रही होती है। जिस तरह बेडरूम और किचन में मूत्रविसर्जन करना वर्जित होता है वैसे ही माहवारी के दौरान महिलाओं को भी मंदिर में नहीं आने दिया जा सकता। पुजारी का मानना है कि इस तरह की प्रथाओं को मानने की यही प्रमुख वजहें हैं।

कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं

इसके बाद पुजारी इस बात पर जोर देते रहे कि अगर किसी महिला ने माहवारी के दौरान मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश भी कि तो मधुमक्खियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। इसी इलाके में अंधविश्वासों को दूर करने की कोशिश कर रहे एक संगठन जन विज्ञान वेदिका का कहना है कि मधुमक्खियों के काटने और महिलाओ के माहवारी में कोई संबंध नहीं है यह महज अंधविश्वास है।

इस संगठन की सदस्य सृजना ने कहा कि ऐसे भी कई मौके आए हैं जब मधुमक्खियों ने पुरुषों पर भी हमला किया है।वे कहती हैं कि विज्ञान में इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि माहवारी के दौरान महिलाओं को मधुमक्खियां काट लेती हैं। वे आगे बताती हैं कि एक स्कूल के पास पेड़ों पर मधुमक्खियों के बहुत से छत्ते हैं लेकिन जब कभी वे वहां जाती हैं तब तो किसी मधुमक्खी ने उन्हें नहीं काटा।

वे मानती है कि महिलाओं को माहवारी के दौरान मंदिर में प्रवेश ना करने के लिए इस तरह की बातें प्रचलित की गई हैं, क्योंकि समाज में यह डर रहता है कि अगर माहवारी के दौरान महिला ने मंदिर के तालाब में स्नान कर लिया तो तालाब का पानी गंदा हो जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ganpati Bappa quotes ,shayri to share on Facebook & what's up for friends..Ganeshji puja

Ba GANESH CHATURTHI SHAYARI IMAGES FOR FRIENDS Aapka or khushiyo ka janam janam ka sath ho Aap ki tarakki ki har kisi ki zuban par baat ho, Jab bhi koyi mushkil aaye, My friend Ganesha humesha aap ke saath ho. Happy Ganesh Chaturthi _.-^-._ @(~?~)@ (,)( % )(,) ======= “वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा” Vakra-Tunndda Maha-Kaaya Surya-Kotti Samaprabha Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryessu Sarvadaa Ganesh ki jyoti se noor milta hai Sabke dilon ko surur milta haim Jo bhi jata hai Ganesh ke dwaar Kuch na kuch unhe jarur milta h Ganpati Bappa Morya Bakthi Ganapathi… Sakthi Ganapathi… Siddhi Ganapathi… Lakshmi Ganapathi… Maha Ganapathi… May this Ganesh Chaturthi brings you Bakthi, Shakthi, Siddhi, Laskhmi and Maha samriddhi! Happy Ganesh Chaturthi. Mushikavaahana modaka hastha, Chaamara karna vilambitha sutra, Vaamana rupa maheshwara putra, Vighna vinaayaka paada namasthe Happy Gan...

Hanuman Jayanti 2018

हनुमान जयंती अमृतयोग में मनेगी पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव इस  बार अमृतयोग में मनाया जाएगा। शुक्रवार 6 अप्रैल को हस्त नक्षत्र होने से यह योग निर्मित हो रहा है। मारुतिनंदन को चोला चढ़ाने से जहां सकारात्मक ऊर्जा मिलती है वहीं बाधाओं से मुक्ति भी मिलती है। हनुमानजी को भक्ति और शक्ति का बेजोड़ संगम बताया गया है। पंडितों और ज्योतिषियों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा पर भगवान राम की सेवा के उद्देश्य से भगवान शंकर के ग्यारहवें रुद्र ने अंजना के घर हनुमान के रूप में जन्म लिया था। पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए शनि को शांत करना चाहिए। जब हनुमानजी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब सूर्यपुत्र शनिदेव ने हनुमानजी को वचन दिया है कि उनकी भक्ति करने वालों की राशि पर आकर भी वे कभी उन्हें पीड़ा नहीं देंगे। कन्या, तुला, वृश्चिक और अढैया शनि वाले तथा कर्क, मीन राशि के जातकों को हनुमान जयंती पर विशेष आराधना करनी चाहिए। अष्टचिरंजीवी में शुमार : उज्जैन के ज्योतिषी आनंदशंकर व्यास कहते हैं कि हनुमानजी का शुमार अष्टचिरंजीवी में किया जाता है, या...